Friday, October 17, 2025
spot_img
HomeLatest Newsग्राम प्रधान ने सहायक अभियंता को पत्रक देकर जर्ज़र विद्युत तार बदलने...

ग्राम प्रधान ने सहायक अभियंता को पत्रक देकर जर्ज़र विद्युत तार बदलने की मांग किया !

ग्राम प्रधान श्रीराम यादव अपने गांव की विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहते हैं। सभी सरकार के जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों से गांव के चहुंमुखी विकास हेतु प्रयास रत रहते हैं। आज बिजली विभाग के सहायक अभियंता फाजिलनगर को पत्र दे कर पूरे ग्राम सभा लच्छियां देवरिया में जर्जर लोहे के तार व एल्यूमिनियम के तार को बदलकर मज़बूत केबल लगवाने की मांग किए है। ग्राम प्रधान श्री यादव ने सहायक अभियंता को दिए गए पत्रक में कहा है

कि विकासखंड तमकुही अंतर्गत म ग्राम पंचायत लछिया देवरिया में विद्युत सप्लाई का तार पूरी तरह से जर जर हो गया है, जिससे आये दिन तार टूट कर या गल कर गिरता रहता है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है और खतरे को लेकर लोगो में भय समाया रहता है। ग्राम प्रधान ने जनहित में पुराने एवं जर्जर ऐल्यूमिनियम के तार को बदल कर मजबूत केबल लगवाने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments