Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeLatest Newsकानपुर में सीएमओ और डीएम के विवाद को लेकर भाजपा विधायकों में...

कानपुर में सीएमओ और डीएम के विवाद को लेकर भाजपा विधायकों में आपस में तनातनी का माहौल, डीएम और सीएमओ के बीच विवाद गहराता हुआ दिखा !

जनपद कानपुर नगर – कुछ दिनों से कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डा हरिदत्त नेमी के बीच विवाद गहराता जा रहा है,जिसका मुख्य कारण है कुछ ऑडियो वायरल होना है । सूत्रों के अनुसार, कानपुर डीएम की कार्यशैली को लेकर दो ऑडियो सामने आए हैं इसमें डीएम के बारे में कहा गया है कि यूपी के 75 जिलों में से यही एक ऐसा डीएम है जो ढोल बजा रहा है, मैंने आज तक ऐसा डीएम देखा ही नहीं। जिलाधिकारी और सीएमओ के बीच में विवादों का सिलसिला यहीं से जारी हुआ है। सूत्रों के अनुसार ऐसे आरोप है और ऐसा दावा किया जा रहा है की यह दोनों ऑडियो सीएमओ डॉ हरीदत नेमी के हैं। वायरल ऑडियो को लेकर सीएमओ ने इनकार किया है उन्होंने कहा है कि ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है आजकल ए आई से कुछ भी किया जा सकता है l ऑडियो वायरल होने के विवाद के बाद से कानपुर डीएम ने सीएम समीक्षा बैठक से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ को बाहर कर दिया, सी एम ओ का ऐसा दावा है कि डी एम ने मुझसे कहा कि सीएमो साहब आपतो ऐ आई हो गए थे।

मगर आपतो जिंदा हो,यहां पर बैठे हो। कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ हरी दत्त नेमी के बीच उपजा विवाद गहराता जा रहा है। डीएम ने जहां शासन को सीएमओ को हटाने के लिए पत्र लिखा है । वहीं इस बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डिप्टी सीएम व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखकर सीएमओ को कानपुर में रखने की मांग करी है। इसी के साथ-साथ भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने व एमएलसी अरुण पाठक ने सीएमओ के पक्ष में लेटर लिखकर डिप्टी सीएम व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र भेजा है और सीएमओ को कानपुर में ही रखने की बात कही है। विवादित ऑडियो सामने आने के बाद कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी के बीच विवाद गरमाता जा रहा है जिसकी चर्चाएं अब राजनैतिक गलियारों मे अब तेजी से बढ़ती दिख रही है जी हां आपको बता दे की विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और भाजपा के दो विधायक सीएमओ के पक्ष में है,तो वहीं बिठूर विधानसभा के चर्चित विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सीएमओ को भ्रष्टाचारी बताते हुए सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया है। इसके अलावा भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने भी सीएमओ के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इससे भाजपा विधायकों में ही दोफाड़ हो गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments