Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsदो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज की समस्या से जूझ...

दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता- प्रवीण मिश्रा संटू !

भाजपा नेता प्रवीण मिश्रा और खुटार प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पूजा मिश्रा ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री, जिलाधिकारी, प्रमुख सचिव ऊर्जा लखनऊ को भेजा पत्र, कहा, नगर के साथ ही कई गांव में बिजली की समस्या, जर्जर लाइनों के बार-बार टूटने से हादसे का डर

खुटार। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा युवा मोर्चा और खुटार की ग्राम पंचायत बेला के निवर्तमान प्रधान प्रवीण मिश्रा संटू और उनकी पत्नी खुटार प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पूजा प्रवीण मिश्रा ने गांव में बिजली की लो वोल्टेज और कटौती की समस्या को लेकर ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा को पत्र भेजा है। पत्र में इस भीषण समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में भीषण गर्मी का मौसम है। प्रतिदिन तापमान 40 डिग्री से अधिक रहता है। ऐसे में इस बढ़ते तापमान से बचने के लिए एकमात्र सहारा बिजली के उपकरण है। लेकिन पिछले करीब 20 दिनों से खुटार नगर के साथ ही बेला, चांदपुर, चतुरपुर, हरिहरपुर, प्रतापपुर, कोल्हूगाढ़ा, नवदिया नवाजपुर, ओरीलाल, सरायं, सहारू, सलनहा, गढ़िया सरेली, मोहनपुर, हरनाई, बढ़ईपुर, रायपुर पटियात, तुलापुर, पिपरिया बिरसिंहपुर, पिपरिया भागवंत, टाहखुर्द कलां, रामपुर कलां, जादौपुर कलां, भरकलीगंज, सिल्हुआ, मलिका, उदरा वीरान, रजमना, रौतापुर कलां, रुजहा कलां, खजुरिया, सिमरई, भटनौसा, गेंहुआ, बाजपुर, ढाका, भीकमपुर, महोलिया, रसवां कलां, कोचर फार्म, बरबटपुर, महुआ पिमई, नवदिया दरोदग्रह, सौफरी, इटौआ, नगरा, सिहुरा खुर्द कलां, नरौठा देवीदास, गुरघिया, लुकटाह, जसवंतनगर, हरीपुर, खमरिया, सुजानपुर आदि गांवों में सबसे अधिक बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में सिर्फ दो से तीन घंटे की बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उसमें भी लो वोल्टेज के कारण बिजली का आने का अर्थ नहीं रह जाता है। इससे पंखा, फ्रिज चलना तो दूर बल्ब जलना तक मुश्किल है। यही नहीं जहां लो वोल्टेज की समस्या कम है। तो वहां की बिजली लाइन इतनी जर्जर है कि दिन में कई बार तार टूटने की वजह से आपूर्ति बंद रहती है। इस भीषण गर्मी में बिजली की इस समस्या से क्षेत्र में हाय तौबा मचा हुआ है। मंगलवार को भाजपा नेता प्रवीण मिश्रा संटू, खुटार प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पूजा प्रवीण मिश्रा ने बिजली की समस्या को संज्ञान में लिया और ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा के साथ ही शाहजहांपुर जिलाधिकारी और प्रमुख सचिव ऊर्जा लखनऊ को पत्र भेजकर बिजली की समस्या को दुरुस्त करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments