औरैया मुख्यमंत्री के आजमगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत आश्रित परिवारों को सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0) महेन्द्र पाल सिंह,पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी, समस्त तहसीलों के पात्र कृषकों लाभार्थियों द्वारा देखा व सुना गया।
उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने कहा कि सरकार की मंशा रहती है कि यदि कोई किसी प्रकार से पीड़ित है तो उसे सहयोग के रूप में सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए जिससे वह अपने जीवन यापन के लिए ऐसी दुख की घड़ी में भटकने को मजबूर न हो। सरकार हमेशा हम सभी के सुख-दुख में खड़ी रहती है और सरकार आपके द्वार को चरणार्था भी करती है। पूर्व राज्य मंत्री/पूर्व दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना और इस प्रकार की कई योजनाएं जो उत्तर प्रदेश और भारत सरकार के द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है हमारे किसान बंधुओ को उसके प्रति जागरूक होना चाहिए पहले की सरकारों में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं थी। मा0 मुख्यमंत्री जी पिछले दिनों हमारे जनपद में आकर के विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत उन्होंने किसानों को जागरूक करने का काम किया। किसान की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हमारे किसान भाइयों को लाभ देता है ।किसान को फसल बीमा के बारे में जागरूक न होने के कारण उनका लाभ नहीं मिल पाता है।सभी किसान फसल बीमा कराकर योजना का लाभ ले। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री/पूर्व दिबियापुर विधायक व अपर जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जनपद के 27 पात्र लाभार्थियों को चैक वितरित किया।