Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeLatest Newsप्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभा यात्रा 27 जून को !

प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभा यात्रा 27 जून को !

नगर भ्रमण की तैयारियों पर सर्वसम्मति से हुआ विचार विमर्श

 समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति की आवश्यक  गोपाल वाटिका आश्रम नरायनपुर,औरैया में समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण कार्यक्रम हेतु सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया, बैठक में कार्यक्रम संयोजक कपिल गुप्ता व सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने बताया कि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया को समूचे देश में प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाती है, मान्यता है कि इस अवधि में प्रभु जगन्नाथ जी की उपासना या दर्शन करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण होती है, गत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी 27 जून-2025 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे  प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभायात्रा वृंदावन के मशहूर कलाकारों की झांकी व नृत्य के साथ नगर भ्रमण हेतु धूमधाम से निकाली जाएगी। 

समिति के के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट बताया कि डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी जिलाधिकारी, औरैया द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया जाएगा जबकि आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. अभिजित आर शंकर पुलिस अधीक्षक, औरैया भी मौजूद रहेंगे, उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को शोभा यात्रा के माध्यम से प्रभु जगन्नाथ जी के दर्शनों का वर्ष भर इंतजार रहता है, शोभायात्रा के समापन पर फूलमती मंदिर कमेटी द्वारा प्रसाद वितरण किया जाएगा, आयोजन को यादगार बनाने हेतु भगीरथ प्रयास किया जा रहा हैं। आयोजकों ने  प्रभु जगन्नाथ जी के अनुयायियों व धार्मिक विचारधारा रखने वाले श्रद्धालुओं व मातृशक्ति से शोभायात्रा में यात्रा में समय से सम्मिलित होने की अपील की है।  बैठक में प्रमुख रूप से श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल, समाजसेवी शिवकुमार पुरवार, प्रदीप कुमार द्विवेदी, मनोज गुप्ता एडवोकेट, राम आसरे गुप्ता, हिमांशु दुबे, समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी बिश्नोई, कपिल गुप्ता, शर्मिष्ठा गुप्ता, आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि सदस्य मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments