दूसरे पक्ष ने प्रधान के चार पुत्रों पर छेड़खानी का आरोप लगाकर कराया मुकदमा दर्ज
ब्राह्मण महासभा ने पुलिस कप्तान से मिलकर की जांच कर कार्यवाही की मांग।
अजीतमल कस्बे की एक मिठाई की दुकान पर दुकानदार प्रधान पुत्र के साथ हुई मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजनीतिक गलियारे में पहुंचकर मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। ब्राह्मण महासभा ने प्रधान के साथ घर पर चढ़कर हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस कप्तान से आरोपियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की वहीं दूसरे पक्ष से एक भाजपा नेत्री ने समर्थकों के साथ प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । शनिवार /रविवार की रात पुलिस ने प्रधान के चार पुत्रों पर छेड़खानी और बलात्कार के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया ।
ज्ञात हो कि अजीतमल कस्बे के सूर्य नगर रोड पर क्षेत्र के ग्राम गोहानी कलां के प्रधान राजेश तिवारी के पुत्र आशीष तिवारी की मिठाई की दुकान है। उक्त दुकान पर 11 जून को उसके ही गांव के सुनील, कन्हैलाल पुत्र ब्रह्मानंद व इन्द्रजीत पुत्र श्रवण कुमार से किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई थी । घटना के बाद पुलिस ने आशीष की तैयारी पर उक्त तीनों युवकों के खिलाफ 12 जून को मामला दर्ज कर लिया था। शुक्रवार की शाम प्रधान जब अपने घर पहुंचे तभी गांव के कुछ लोगों ने फिर विवाद किया एकत्र होकर प्रधान के दरवाजे पहुंचकर प्रधान सहित प्रधान के पुत्रों के साथ मारपीट कर दी मारपीट में प्रधान राजेश तिवारी सहित उनके पुत्र और परिवार के लोग घायल हो गए थे जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराकर प्रधान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 13 जून को 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें पुलिस ने 14 जून को चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 14जून को प्रधान के विपक्षीय पक्ष से महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ अजीतमल कोतवाली पहुंची और प्रधान के पुत्रों पर छेड़खानी का आरोप लगाया जहां पुलिस ने देर शाम तहरीर के आधार पर प्रधान के चार पुत्रों विजय ,विकास, सत्यम और आशीष के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने , वीडियो बनाकर बदनाम करने, गांव में ना रहने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।



