मिश्रित/ उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा जी ने नगरपालिका परिषद मिश्रित नैमिष में प्रशासक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया तथा नगरपालिका कर्मचारियों को सफाई आदि समस्याओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। उपर्युक्त विषयक आपके कार्यालय के पत्र सं० इक्कीस-सी०एफ०/28/2018-19/प्र०नि० / स्था०नि०सहा० दिनाँक 11 जून 2025 का सन्दर्भ ग्रहण किया जिसके क्रम में नगर पालिका परिषद मिश्रित-नैमिषारण्य के अध्यक्ष मुन्नी देवी का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण अध्यक्ष रिक्त पद हुआ था नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में प्रशासक पद हेतु नामित किया गया जिसके अनुपालन में शैलेन्द्र कुमार मिश्रा दिनाँक 11-6-25 को समय 3:00pm नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य, सीतापुर में उपस्थित होकर पद भार ग्रहण किया।