Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsजल जीवन मिशन के कर्मचारियों का पांच माह का वेतन भुगतान नहीं...

जल जीवन मिशन के कर्मचारियों का पांच माह का वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक संकट!

वेतन नही मिलने से कर्मचारियों में असंतोष, दैनिक जीवन हो रहा प्रभावित

सोनभद्र नगवां में कार्यरत जल जीवन मिशन के काम करने वाले कर्मचारियों का पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है इससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार नगवां ब्लॉक में जल जीवन मिशन, नल जल में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन पिछले पांच माह से अवरुद्ध है जिससे कर्मचारी अपने जीवन में उपयोग में आने वाली रोजमर्रा की जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है आर्थिक संकट इतना गहरा हो गया है कि ड्यूटी पर आने जाने के लिए समस्या उत्पन्न हो रही है।
वेतन नही मिलने से पाइप लीकेज , ग्रामीणों को कनेक्शन आदि का कार्य प्रभावित हो रहा है जिससे ग्रामीणों को भी इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या हो रही कही पाईप फट जा रही है तो जल्दी ठीक भी नहीं किया जा रहा है किसी को कनेक्शन चाहिए तो पिछले पांच माह से नहीं मिल पा रहा है।
नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ कर्मचारियों ने बताया कि नगवां ब्लॉक में कार्यरत जल जीवन मिशन के कर्मचारियों का वेतन पिछले पांच माह से रुका हुआ है जिससे हम लोगों के जीवन में संकट पैदा हो गया है हम लोग रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री नहीं खरीद पा रहे हैं कई बार अधिकारियों को वेतन भुगतान के लिए कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।
इस मामले को लेकर नगवां ब्लॉक के प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र पांडेय से सेल फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने ने बताया कि दो साल से कंपनी को कोई फंड ही नहीं मिल रहा है जिससे की कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जा सके।
वही सोनभद्र जल निगम के एक्सियन अरुण सिंह से सेल फोन पर वार्ता की गई तो उनका कहना है कि लखनऊ से ही सरकार कंपनी को फंड नहीं भेज रही है इस मामले में मैं लखनऊ बात करके जल्दी ही फंड दिलाने का प्रयास करूंगा ताकि जो कर्मचारी जल जीवन मिशन में कार्य कर रहे हैं उनका रुका हुआ वेतन का भुगतान किया जा सके।
जो भी हो इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों का वेतन भुगतान होना नितांत आवश्यक है जिससे की आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारियों को अपने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं खरीद कर अपना जीवन यापन कर सके कर्मचारियों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रुके हुए वेतन का तत्काल भुगतान कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments