संतकबीरनगर खलीलाबाद,उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया गंगा में आज दिनांक 21 मई से प्रारंभ हुए समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे यूथ आइकन अवॉर्डी प्रदीप सिसोदिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल कर रही है।
श्री सिसोदिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि –
“आज शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहकर नैतिक, शारीरिक एवं धार्मिक विकास की ओर भी अग्रसर होनी चाहिए। हमारी प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली को जो नुकसान विदेशी आक्रांताओं ने पहुँचाया था, उसे अब केवल सशक्त शिक्षा प्रणाली ही ठीक कर सकती है।”
उन्होंने कहा कि आज माता-पिता अपने दायित्वों से मुक्त हो जाने की सोच रखते हैं, जबकि बच्चों में नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा के बीज अभिभावकों एवं शिक्षकों को ही बोने होंगे। उन्होंने शिक्षा के व्यवसायीकरण पर चिंता जताई और कहा कि कॉन्वेंट स्कूलों में शिक्षा एक व्यापार बन गई है, जबकि सरकारी विद्यालयों का उद्देश्य हर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि –
“भारतीय संस्कृति और मूल्यों को शिक्षा में समाहित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे समर कैंप आवश्यक हैं।”
प्रधानाध्यापिका इंदु पांडेय, जिला समन्वयक नवीन श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, आशा, दिनेश मौर्य, संदीप दुबे, अनीता जय सिंह, प्रेम नारायण पांडेय, सीमा पाण्डेय, राम गोपाल मिश्रा, और अभिषेक दुबे सहित कई गणमान्यजनों ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।