देवरिया/बरहज,, 3 जून 2025,
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए पर्यावरण प्रहरी विजेन्द्र राय (लबली) द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत शहीदों के सम्मान में पौधारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बरहज विधायक दीपक मिश्र उर्फ़ शाका के आवास पर ‘सिन्दूर’ का पौधा रोपित किया गया, जो शहीदों के सम्मान का प्रतीक है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रणव दुबे, परमहंस विद्यापीठ कुइयाँ के प्रबंधक श्रीनारायण पांडेय, अनुपम मिश्रा, राजेश पांडेय, अमित सिंह और विनय राय, रतन शुक्ला, धन्नू मिश्रा भी उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए इस पहल को सराहा।
पर्यावरण प्रहरी विजेन्द्र राय ने बताया कि यह मुहिम न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य कर रही है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी पैदा कर रही है।