देवरिया……
देवरिया,रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम भभौली में एक निर्माणाधीन वाटर पार्क की दीवार गिरने से एक बालक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना में एक और बालक घायल हो गया। जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर कराया गया।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भभौली में एक वाटरपार्क बन रहा था। आज ही उसका उद्घाटन था। ट्रायल के लिए उसमें पानी भरा था। गांव के चार-पांच बच्चे देखने गए थे। इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई। रिश्तेदारी में कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के लक्ष्मीपुर का रहने वाला
संगम निषाद 12 पुत्र सुनील की मृत्यु हो गई। एक को श्याम 14 पुत्र जितेंद्र को मामूली चोटे आई। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अन्य बच्चे भाग निकले वहीं। घटना से नाराज लोगों ने रुद्रपुर-बरहज मार्ग कुछ देर के लिए जाम कर दिया। पुलिस ने मार्ग को समझाबुझाकर खाली कराया।