अजीतमल,औरैया। श्री जनता इण्टर कॉलेज अजीतमल में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में अनवरत रूप से समर कैम्प आयोजन के बारहवें दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय के संयोजन में विद्यालय के छात्र/ छात्राओं को प्रथम सत्र में क्रीड़ाध्यक्ष होशियार सिंह राजपूत द्वारा व्यायाम एवं योगाभ्यास के साथ साथ एडवांस योगा का अभ्यास भी कराया गया तथा योगा के सम्बन्ध में जानकारी विस्तार से दी गयी। द्वितीय सत्र में विद्यालय के प्रवक्ता डॉ० शशिशेखर मिश्र द्वारा छात्र/छात्राओं के समक्ष भाषा वृक्ष का निर्माण किया गया एवं भाषा के स्वरूप एवं विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। डॉ मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को कल्पनाशील कहानी लेखन एवं कल्पनाशील डायरी निर्माण की विस्तृत जानकारी प्रदान की।विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से प्रति दिन की भाँति सभी प्रति भागियों को स्वल्पाहार वितरित कराया गया। उक्त समर कैम्प प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक 10 जून 2025 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। समर कैम्प में अभिभावकों से स्वीकृति/अनुमति प्राप्त छात्र/छात्राओं ने आयोजन में उत्साह से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय से सुधीर दुबे, वीरेश सिंह राजपूत, नन्द किशोर कर्मचारी आदि रहें।