जान कारी के अनुसार रावर्टसगंज से खलियारी मार्ग पर स्थित रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खुर्द गांव के पास रविवार कि रात्रि में एक कार जो रावर्टसगज कि तरफ जा रही थी कि अन्यत्रित होकर एक गाय और बिजली के खम्बे में मारी टक्कर गाय कि मौके पर मृत्यु हो गयी और बिजली का पोल टूटकर एक फीट कि दुरी पर बिजली तार के सहारे लटका हुआ है टक्कर मारते हुए गाड़ी सड़क के किनारे चार फीट कि गड्ढे में जा गिरी गाड़ी में सवार लोग जैसे तैसे बाहर निकले मौके पर आस पास के लोगों कि भीड़ लग गयी सुचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौके पर गाड़ी में सवार घायल लोग को इलाज के लिए सीएचसी वैनी में भर्ती कराया।
समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन घटना स्थल पर ही थी।और कोई पक्ष प्राथमिक दर्ज़ नहीं करवाया है।
इस सन्दर्भ में पुछे जाने पर रामदरश राम थानाप्रभारी रायपुर ने घटना कि पुष्टि किया है।