घाटमपुर- रविवार को तहसील क्षेत्र के बरीपाल दुर्गा मोड पर जिला पंचायत सदस्य पति रामकरन निषाद, उदयनारायण एडवोकेट वरिष्ठ कार्य कारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ हमीरपुर निवासी बरीपाल द्वारा फतेहपुर डिपो बस का स्वागत किया गया बस में काफी सवारिया थी। बस चालक और परिचालक से दुर्गा मोड का टिकट व स्टापेज की मांग की और बरीपाल स्टेशन का टिकट अलग से बनाये जाने हेतु अपने उच्च अधिकारी से अवगत कराने को कहा गया। बस संचालन से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।