जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- विधानसभा के क्षेत्र चौबेपुर से संघर्षशील व समाज सेवा करने वाले देवी पुरवा निवासी भाई जीतू यादव चौबेपुर क्षेत्र में शनिवार को घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नवेडीं में पाल वंश की कुल देवी लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर जी की 300 वीं जयंती के शुभ अवसर पर मां स्मृति पर श्रद्धा सुमन आर्पित किया। साथ में जिला पंचायत सदस्य सोमवती सँखवार,अमोल यादव, शोभित प्रधान, दर्वीन पाल , अमन पाल ,अभिषेक यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।