संत कबीर नगर 31 मई 2025। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 के लिए अकादमी पुरस्कार हेतु निर्धारित नियमावली के अनुसार नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि अकादमी पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश के निवासी ऐसे विशिष्ट कलाकारों के नामों पर विचार किया जाएगा, जिसने उत्तर प्रदेश में जन्म लिया हो और विगत 10 वर्ष से प्रदेश, देश/विदेश में कहीं भी कला सेवा में रत हो अथवा उसने प्रदेश के बाहर जन्म लिया हो परन्तु उसने पुरस्कार के लिए विचार किए जाने वाले वर्ष से पूर्व कम से कम एक दशक तक निरन्तर उत्तर प्रदेश में रहकर संगीत, नृत्य एवं रंगमंच के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान किया हो।
उन्होंने बताया कि अकादमी पुरस्कार हेतु निर्धारित विधायें जैसेः-गायन (अ) शास्त्रीय, (ब) उपशास्त्रीय, (स) सुगम संगीत, (द) लोक संगीत, वादन (अ) अवनद्य, (ब) तंत्र, (स) सुषिर, (द) लोकवाद्य, नृत्य (अ) शास्त्रीय नृत्य, (ब) लोकनृत्य, (स) नृत्यनाटिका नृत्य-संरचना के निर्देशन हेतु, रंगमंच (पारम्परिक, लोकनाट्य एवं आधुनिक रंगमंच) (अ) अभिनय, (ब) तकनीक, (स) रंगमंच), समीक्षा एवं लेखन (अ) गायन, (ब) वादन, (स) नृत्य, (द) रंगमंच एवं कला उन्नयन एवं कला छायांकन में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोकसंगीत, लोकनाट्य तथा रंगमंच के क्षेत्र में अकादमी पुरस्कार नियमावली-2019 के अनुसार लोक विधाओं हेतु प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी महोदय से भी निर्धारित प्रारूप में नामांकन प्राप्त किए जाएंगे तथा अपने जिले के लोक-विधाओं के कलाकारों के नामों की संस्तुति अकादमी पुरस्कार हेतु निर्धारित संलग्न प्रपत्र पर सम्बन्धित लोक कलाकारों के बायोडाटा सहित 15 जून 2025 तक उपलब्ध कराए।