आज दिनांक 30.05.2025 को मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिला कारागार में सम्बद्व पराविधिक स्वंय सेवको को कारागार लीगल क्लीनिक के प्रपत्रों को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित व कारागार में लघु अपराधों में निरूद्व बन्दियों तथा वृद्ध बंदियों एवं असाध्य रूप से बीमार बंदियों को विधिक सहायता एवं महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों हेतु दूध की व्यवस्था, मानक के अनुसार भोजन देने हेतु निर्देशित किया गया। सचिव के द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं जैसे निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा उपलब्ध कराने, परिजनों से विधि अनुसार बात करने, के बारें में प्रत्येक बैरकों में व्यक्तिगत मिलकर सुना गया। सचिव ने जेल में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करते हुये जेल के बंदियों के विधिक अधिकार का हनन ना हो पर जोर देते हुये कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्त बंदियों के विधिक सहायता/विधिक साक्षरता प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर हैं।
इस निरीक्षण में मुख्य रूप से जिला कारागार अधीक्षक श्री प्रेम सागर शुक्ला, जेलर श्री राजकुमार, डिप्टी जेलर श्री मोतीलाल वर्मा, श्री आदित्य कुमार, न्यायालय कर्मी व जेल वार्डन उपस्थित रहें।