Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsसुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की 500 करोड़ की नई परियोजनाओं का किया...

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की 500 करोड़ की नई परियोजनाओं का किया गया भव्य उद्घाटन !

नई दिल्ली। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की 500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नई परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं संचार मंत्री माननीय श्री कमलेश पासवान द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में सीईओ श्री आशीष शेट्टी एवं सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। भारतीय परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए की गई। इसके पश्चात वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल ने माननीय मंत्री को परियोजनाओं एवं निवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सुपीरियर ग्रुप द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर एवं विदर्भ क्षेत्र में हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण निवेश किया गया है। इसी क्रम में 50 इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों का लोकार्पण माननीय मंत्री के करकमलों द्वारा किया गया। इन परियोजनाओं के माध्यम से सौ से अधिक ग्रामीण नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त जबलपुर में ASSP (Affordable Small Sparkling Package) लाइन की स्थापना की गई, जिसमें हॉट फील लाइन और सीएसडी (कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स) लाइन शामिल हैं। दोनों परियोजनाओं में कुल 400 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिससे 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। अपने संबोधन में माननीय श्री कमलेश पासवान ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा अभियान को गति देने में सुपीरियर ग्रुप का योगदान मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने नागपुर क्षेत्र में कोका-कोला उत्पादों के उत्पादन एवं वितरण में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग की सराहना की और इसे प्रेरणास्रोत बताया। साथ ही जबलपुर में हुए निवेश और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन को इस दूरदर्शी पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में माननीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सुपीरियर ग्रुप प्रदूषणमुक्त भारत के संकल्प के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। वहीं वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल ने कहा कि ग्रुप केवल व्यावसायिक उन्नति नहीं, बल्कि रोजगार सृजन, समाज सेवा एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु भी समर्पित है।
सीईओ श्री आशीष शेट्टी ने ग्रुप की वितरण प्रणाली की मजबूती पर प्रकाश डाला, जबकि सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुपीरियर ग्रुप आज श्री प्रदीप अग्रवाल एवं श्री विशाल अग्रवाल के नेतृत्व में एक भरोसेमंद नाम बन चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments