जिला मुख्यालय पर 13.45 करोड़ रुपये से स्मार्ट पार्किंग बनाया जाएगा। इसके लिए शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले का चयन किया गया है। स्मार्ट पार्किंग के बनने से शहर में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों को यहां पर पार्क कराया गया, जिससे जिला मुख्यालय पर आने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही शहर वासियों को भी लाभ मिलेगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों तामेश्वरनाथ धाम में खलीलाबाद शहर में स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए थे। साथ ही इसका शिलान्यास किया था। प्रशासन ने जो योजना बनाई है कि उनके मुताबिक शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्मार्ट पार्किंग का निर्माण होगा। यहां पर दो पहिया वाहनों के साथ चार पहिया वाहनों के व्यवस्थित रूप से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना पर 13 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए सीएनडीएस को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इसके लिए सदर विधायक अंकुरराज तिवारी ने पहल की थी। यहां पर पार्किंग बनने से शहर में आए दिन होने वाले जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है। जल्द ही स्मार्ट पार्किंग बनाने का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।