कस्बा पनवाड़ी के मैन बाजार में स्थित प्राचीन शिव जी एवं बालाजी के मंदिर के परिक्रमा में चारों तरफ से किए गए अवैध लकड़ी की गुमटी (खोखा) रखकर अति क्रमण से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है
जिसके निस्तारण के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं कस्बे के समाजसेवी धीरज अनुरागी ने पुलिस अधीक्षक महोबा को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र अतिक्रमण हटवाने की मांग की है धीरज अनुरागी ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मंदिर की दीवार के चारों तरफ चाय गुटखा की दुकानों को रख दिया है जिससे लोग मंदिर की दीवारों पर थूकते है एवं अन्य गन्दगी फैलाते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ जूता, चप्पल की भी दीवार से सटाकर दुकानदारों को रखा गया है
जिससे श्रद्धालु परिक्रमा नहीं कर पा रहे हैं जिसे शीघ्र निस्तारण किया जाऐ