धनघटा थाना क्षेत्र के पौली चौकी से कुछ ही दूरी पर शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचकर एएसपी व सीओ के साथ ही फील्ड यूनिट ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह युवक 27 मई की रात से ही लापता था। धनघटा थाने की पौली चौकी से कुछ दूरी पर लोगों को सड़क के बगल से बदबू आती दिखी। जब मौके पर जाकर देखा तो युवक का शव देखा। उसकी पहचान धनघटा थानाक्षेत्र के छितौनी गांव के निवासी बाॅबी देओल (22) पुत्र रमेश चन्द्र के रूप में हुई। परिजनों ने आकर मौके पर शव की पहचान की। पिता रमेश चंद्र का कहना है कि उसको 27 मई की रात तकरीबन 9:30 बजे फोन करके दो-तीन लड़कों ने पारा चौराहे पर बुलाया था। वह उसे चिललवनिया में बरात चलने के लिए कह रहे थे। इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चल रहा था।
परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष धनघटा के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह तथा सीओ प्रियम राजशेखर पांडेय के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्रित किया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्र ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।