निशान में बच्चों को डांस को लेकर मारपीट हो गई। पूछताछ करने पहुंची महिला सहित कई लोग पीट कर घायल कर दिया। संगीता देवी की तहरीर पर बहरिया पुलिस ने चार लोगों पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार धमौर गांव निवासिनी संगीता देवी पत्नी बृजभान ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को करीब 10:30 बजे पड़ोस गांव के लोग निशान चढ़ाने के लिए डीजे गाजे बाजे के साथ जा रहे थे। जैसे ही जय सिंह पुर मोड़ (धमौर) के पास पहुंचे ही थे कि परिवार के बच्चे निशान को खड़े होकर देख रहे थे। उसी निशान के जुलूस में डीजे पर कुछ युवक नाच रहे थे। उसी भीड़ से निकल कर बच्चा यादव पुत्र महारानी दीन, बबलू पुत्र लाला, ललित पुत्र बबलू, अभिषेक पुत्र दयाशंकर आदि लाठी डंडा और राड़ लेकर निशान में डांस कर रहे बच्चों को मारने पीटने लगे। जब घर के परिजन बचाव करने एवं पूछताछ करने पहुंचे तो उक्त लोगों ने शिवकुमार के सिर पर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मारपीट में निर्मला, शोभा देवी, संगीता, सावित्री देवी, अर्चना, गुलाब, करन, अभिनव, आदित्य आदि को गंभीर चोटे आई और करन का हाथ भी टूट गया। इसी बीच भीड़ में तमाम लोग गाली गुप्ता जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मार पीट के दौरान उपरोक्त लोगों में से एक व्यक्ति शोभा देवी का मोबाइल लेकर जमीन पर रखें ईट से कूच दिया तथा लोगों को इकट्ठा होते देख विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उक्त घटना की तहरीर संगीता देवी ने बहरिया थाने में दी। तहरीर मिलते ही थाना अध्यक्ष बहरिया महेश मिश्र ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।