राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत सतत विकास लक्ष्य का विकास खंडस्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन विकास खंड सभागार देवरिया सदर मे किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे विकासखण्ड स्तरीय अन्तर्विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया रतन कुमार ने दीप प्रज्ज्वललित कर किया।
उन्होंने कहा कि स्थानीय विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास अनिवार्य है मानव जाति के रूप में हम अपने ग्रह के लिए एक स्थाई भविष्य चाहते हैं तो हमें पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना पड़ेगा।
रुद्रपुर तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि सभी विभागों का समन्वय ही बेहतर परिणाम लेकर आएगा जिससे हमारे ग्राम पंचायतो मे निवास करने वाले लोगो का जीवन स्तर बेहतर होगा।
डीपीआरसी प्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने कहा कि सतत विकास के 17 लक्ष्यो का स्थानीयकरण करके 9 थीम निर्धारित किये गये जिसमे सभी विभागों की अपनी -अपनी भूमिका सुनिश्चित की गयी।इसी निम्मित ग्राम पंचायत विकास योजना बनाते समय भी संकल्प पत्र मे लिए गये थीमो पर ही कार्ययोजना बनाने की बात की गयी।
वरिष्ठ प्रशिक्षक अजीत कुमार तिवारी ने ग़रीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गाँव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव एवं पर्याप्त जलयुक्त गांव के संदर्भ मे विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही।जनकल्याणकारी योजनाओं मे सभी पात्र लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से जोड़कर ही हम सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल कर सकते है।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह ने सभी के आभार व्यक्त किया।
उक्त प्रशिक्षण मे आशुतोष कुमार, आलोक तिवारी, अजय दूबे, चेतन चौहान आदि ने भी प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण मे अनिल सिंह, परशुराम राम, तारकेश्वर तिवारी,डॉ. नवीन कुमार पप्पू,डा. मानवेन्द्र चतुर्वेदी, डा. शम्भू प्रसाद, हरिपाल यादव, विनय पाण्डेय, सुषमा दूबे, आंनदस्वरुप तिवारी, लियाक़त अहमद, राजनंदनी सिंह आदि मौजूद रहे।