देवरिया,, वृहस्पतिवार को मास्टर योग ट्रेनर यतेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा 11 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए जिला होम्योपैथिक कार्यालय, देवरिया में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं योग वेलनेस सेन्टर के योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक और योग स्वयंसेवक (वालंटियर) को कॉमन योग प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग दी गयी । जिसमे क्षेत्रीय आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.विशाल चौधरी ने कहे की इस बार की थीम है “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” होगा । जिसमे सभी सार्वजनिक स्थानों पर योग शिविर लगाये जाएंगे ।
और इसके नेतृत्व गौरव साही जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष विभाग के द्वारा होगा । और होम्योपैंथिक अधिकारी देवरिया डा.संजय सिंह ने कहा की योग से तन और मन दोनो ठीक होता हैं।भोजपुरी गीत के मध्यम से पिंटू लाल यादव ने सबको योग की जानकारियां मनोरंजन के साथ दिये । जिसमे डा.विनय कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र दीक्षित,सुनील कुमार,वेद प्रकाश दुबे,करुणेश सिंह,विक्रम ज्योति पांडेय, अनुराग पांडेय,कुशूम जी(महिला कार्यकारिणी सदस्य), दीपा,एवं ममता तिवारी, साहिन फातमा,पूजा एवं अंजलि सिंह,इत्यादि योग प्रशिक्षक उपस्थित हुए।