डॉ श्री अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में एवं श्री प्रसान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्री सुजीत राय*क्षेत्राधिकारी महोदय शोहरतगढ के कुशल पर्वेक्षण में एवं *श्री गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे वांछित अभियान के तहत (दिनांक 31.03.2025 को आवेदक की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/2025 धारा 115(2), 352, 351(3) BNS पंजीकृत किया गया था जिसमें दिनांक 17.05.2025 को साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 109(a) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी) आज दिनांक 28.05.2025 को मु0अ0सं0 55/25 धारा 115(2),351(3),352,117(2),109(a) BNS से सम्बंधित अभियुक्तगण को अभियुक्त प्रदीप के घर के सामने रखी मड़ई से समय 11.30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
- अर्जुन मौर्या पुत्र रामसेवक मौर्या उम्र 38 वर्ष साकिन सिसवा उर्फ शिवभारी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
- रामबृक्ष मौर्या पुत्र चिनकू मौर्या उम्र 28 वर्ष साकिन सिसवा उर्फ शिवभारी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
- प्रदीप उर्फ जगतराम मौर्या पुत्र चिनकू मौर्या उम्र 21 वर्ष साकिन सिसवा उर्फ शिवभारी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः- - उ0नि0 श्री राजाराम यादव – थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
- हे0का0 हरिकेश बहादुर – थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
- हे0का0 अवनीश प्रताप सिंह – थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
- हे0का0 अमरेश कुमार पाण्डेय – थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।