अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो सदैव राष्ट्रहित, छात्र हित में कार्यरत रहता है। विद्यार्थी परिषद सदैव अपने रचनात्मक एवं संगठनात्मक कार्यों के माध्यम से राष्ट्रहित एवं छात्र हित में अपना अग्रणीय भूमिका निभाते है। विद्यार्थी परिषद हर साल अपने कार्यकर्ताओं के सर्वांगीण विकास के लिए अभ्यास वर्ग का आयोजन करती है। इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद का चार द्वितीय प्रांत अभ्यास वर्ग आजमगढ़ में आयोजित हुआ। विभाग संयोजक सविनय पांडे ने कहा विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के नाते संगठनात्मक कार्य प्रणाली और अनुशासन से अवगत कराने हेतु प्रत्येक वर्ष चार द्वितीय का आयोजन किया जाता है
जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए प्रबोधन कराए जाते हैं संगठन ने जो दायित्व दिए हमें प्रदान किया है उसे अपना कर्तव्य समझते हुए देश व सामाजिक में पूर्ण निष्ठा से कार्य करूंगा। जिसमें कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्य पद्धति व भारत के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराया गया इसी क्रम में प्रांत अभ्यास वर्ग के चौथे दिन समारोह एवं घोषणाएं के सत्र में जिला एवं विभाग की घोषणाएं कराई गई है जिसमें देवरिया विभाग के विभाग प्रमुख के रूप में डॉ.विवेक मिश्र, विभाग सह प्रमुख डॉ राघवेंद्र पाण्डेय ,विभाग संगठन मंत्री के रूप में प्रशांत मणि त्रिपाठी, विभाग संयोजक सविनय पाण्डेय, विभाग छात्रा प्रमुख सोनाली सोनकर, देवरिया जिले के जिला प्रमुख के रूप में डॉ.अभिनव सिंह,जिला संगठन मंत्री सात्विक श्रीवास्तव जिला संयोजक अमित मणि, देवरिया तहसील के तहसील प्रमुख के रूप में एस.के सैनी तहसील संयोजक विनय सिंह पटेल आदि की घोषणाएं हुई।