विजय शुक्ला दिव्यांग ने बताया और आपत्ती उठाई है कि ग्राम पंचायत चौबियापुर में कूड़ा दान मैं कूड़ा नहीं डाला जाता है स्वच्छ भारत स्वच्छ के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने हर ग्राम पंचायत में कूड़ा दान बनवाया है जो कि नालियों से निकाला गया कूड़ा एक जगह पर डाला जाए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है इसका साक्षात फोटो गवाह है कि सरकारी रुपए से बने कूड़ेदान का उपयोग नहीं किया जा रहा हैं विजय शुक्ला दिव्यांग का कहना है की सरकारी पैसा का उल्लंघन हो रहा है और इधर-उधर कूड़ा डालकर मच्छर और बीमारियां बढ़ रही हैं लेकिन कोई भी अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहा है