थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम बानपुर निवासी देवेंद्र अर्कवंशी उम्र 21वर्ष पुत्र रामनरेश अर्कवंशी अपने घर में लगे बोर्ड में पंखे का प्लाक लगाते समय करीब 7:30 बजे करंट लग जाने से परिजनों ने आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन लेकर गए जहां डॉक्टर ने देवेंद्र को अमृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर थाना अतरौली प्रभारी मारकंडेय सिंह अपने फोर्स के साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए संडीला भेज दिया।
मृतक देवेंद्र तीन भाई और तीन बहन थे। देवेंद्र भाइयों में सबसे छोटे थे। देवेंद्र से एक बहन दो भाई बड़े थे, और दो बहन छोटी है। जिसमें से एक बहन और एक भाई की शादी हो चुकी है। अब एक भाई दो बहनों की शादी होनी अभी बाकी है। मृतक देवेंद्र के पिता का भी 3 वर्ष पहले पैरालाइसिस अटैक होने से वह भी विकलांग है। पूरे घर की जिम्मेदारी तीनों भाइयों पर थी।
मृतक के माता पिता और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
पूरे गांव में शोक का माहौल है।