बिधूना,औरैया। बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के अधिकारियों कर्मचारियों के मनमाने रवैए के चलते पिछले 24 घंटे से अधिक समय से कीरतपुर फीडर, पुर्वा रामदास फीडर, विश्व बैंक फीडर समेत लगभग सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। भीषण गर्मी के दौरान लगातार बिजली आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है। बिजली के अभाव में उपभोक्ता जहां बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं वहीं मोबाइल चार्जिंग का भी संकट उत्पन्न हो रहा है। बिजली के अभाव में गर्मी के कारण लोगों की रात की नींदे हराम हो रही है साथ ही लोग बीमारियों के भी शिकार हो रहे हैं। बिजली आपूर्ति बंद रहने और आपूर्ति कब तक बहाल होगी इस संबंध में कोई भी संबंधित अधिकारी कुछ भी जबाब देने से कतरा रहे हैं। विद्युत संकट से पीड़ित उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से जनहित में जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।