संत कबीर नगर जनपद के दक्षिणाचल में स्थित नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के अंतर्गत स्थित सीएचसी हैसर बाजार को 50 बेड के अस्पताल में परिवर्तित करने हेतु जल्द ही निरीक्षण का कार्य शुरू हो जाएगा ।जानकारी के लिए बतादें नगर पंचायत की बेहतरी के लिए हमेशा नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता नील मणि लगातार प्रयासरत रहते हैं। यही नहीं मांग पत्र के माध्यम से तमाम कार्यों का निष्पादन करते हुए धरातल पर उतारने का भी प्रयास करते रहते हैं।
इसी कड़ी में पूर्व में उनके द्वारा एक पत्र देकर मांग किया गया था कि नगर पंचायत क्षेत्र में पडने वाले सीएचसी हैसर बाजार को 50 बेड के अस्पताल में परिवर्तित कर दिया जाए तथा अन्य सुविधाएं भी त्वरित रूप में यहां उपलब्ध कराई जाए । पत्र बताया गया था कि यह काफी पिछड़ा क्षेत्र है। दूरदराज से तमाम मरीज यहां पहुंचते हैं ।यह सुविधा बहाल हो जाने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने में काफी आसानी होगी जो सरकार की मनसा के अनुरूप है।
इसी के साथ मदर पीएचसी को अपने स्थान पर ही आधुनिक तरीके से फिर से पुनर्जीवित किया जाए ।इसकी भी मांग उनके द्वारा की गई थी। इस मांग पर आधारित कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देश जारी हो गया है ।जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।
इससे पहले बता दे कि नगर पंचायत हैसर बाजार अध्यक्ष रिंकू मणि ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को एक माँग पत्र लिखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैसर बाज़ार (मलौली) को 50 बेड़युक्त अस्पताल मे परिवर्तित करने व मदर पी० एच०सी० को पुराने जगह स्थापित करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश प्रमुख को लिखे गये मांग पत्र मे नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि ने मांग किया है कि नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के वार्ड न० 6 के मलौली मे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है। यह अस्पताल जिला मुख्यालय से लगभग तीस किमी० दूर है। इस अस्पताल मे ओपीडी मे प्रतीदिन लगभग 450 से500
मरीजो का आना-जाना लगा रहता है। बेड कम होने के कारण मरीजो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।और मदर पी०एच सी० पुरानी जगह न होने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने मे माताओ बहनो को काफी परेशानी झेलनी पडतीहै। क्षेत्र की जनता कि सुविधा देखते हुए यदि उपरोक्त मांग पूरी हो जाती तो लोगो को काफी सुविधा मिल जाती ।