खलीलाबाद क्षेत्र के तामा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समर कैंप का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को समर कैंप के विशेषताओं के बारे में और इनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
कैंप का शुभारंभ उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य है कि पढ़ाई के साथ साथ नौनिहालों को पारंपरिक लोकनृत्य और कलाओं में पारंगत किया जाए। खेल-खेल में नौनिहालों का कौशल भी निखरेगा। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान तामा श्रीमती अंजू पासवान ने समर कैंप की उपयोगिता के बारे में बच्चों को जानकारी दी और साथ ही इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया । वहीं , प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार जी ने छात्रों को कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया। संचालन अजय कुमार भारती ने किया। अध्यापकों के देखरेख में छात्रों ने योगा, कबड्डी, खो खो और लूडो कैरम आदि खेलकूद गतिविधियों में प्रतिभाग किया और बहुत ही आनंदित हुए। वहीं , छात्रों को जलपान कराया गया।