संत कबीर नगर नगर पंचायत बखिरा के अंतर्गत जसवल भरवलिया में आए दिन बरसात के कारण भरा हुआ जल जमाव से पूजा पाठ इत्यादि करना हुआ दुर्लभ
नगर पंचायत बखिरा के जसवल भरवलिया गांव में दुर्गा माता मंदिर परिसर में पानी लगा हुआ है पूजा पाठ करने में बहुत परेशानी हो रही है इसकी शिकायत नगर अध्यक्ष को कई बार अवगत कराया गया है जिसको मौके पर अध्यक्ष भी आए थे इसका निदान जनहित में देखते हुए करने की कृपा करें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी योगीराज में मंदिरों का कायाकल्प की पहल एक महत्वपूर्ण कदम है जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देती है इस पहल के तहत मंदिरों की संरचना स्वच्छता और प्रबंधन में सुधार किया जा रहा हैं
जल भराव का सुधार एवं सुदृढ़ ढंग से कार्य करने का अपेक्षा करते हैं हम सभी नगर पंचायत वासी नगर पंचायत अध्यक्ष जी का बहुत बड़ा आभार जिसको हर संभव मदद करने की कृपा करें
ग्राम वासी श्री राम निधि तिवारी जी हीरालाल विनोद जी प्रमोद श्री घनश्याम तिवारी जी श्री उमाशंकर तिवारी जी परशुराम तिवारी जी वेद प्रकाश तिवारी देवी प्रसाद त्रिपाठी कौशल किशोर मेवालाल आदि लोग उपस्थित र