सिधौली सीतापुर। आज दिनांक 15/05/2025 को भाकियू संघर्ष मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाल ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कहा कि अटरिया विश्व बैंक लाईन हम किसानो के गांवों व खेतों जैसे मुरहाडी,काजीकोला, फिरोजपुर, हैबतपुर, गनीपुर, सरवा, जल्लाबाद आदि खेतों व गांवों से होते हुए 11000 K.V के विद्युत तार छोटे छोटे टुकडो से जुडे हुए है जो काफी कमजोर व ढीले है तथा कई स्थानो पर खम्भे नीचे कि और झुके व टूटे हुए है और कुछ खम्भों मे वी क्रास अर्म कि जगह लकडी लगी हुई है जिससे विद्युत कि कोई भी घटना कभी भी घट सकती है। जिसे दुरस्त करना आवश्यक है। विद्युत संचालन को सुचारू करने हेतु समस्या को अभिलम्ब सुधार करवाया जावे। अन्यथा भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा संगठन 20 दिनों के बाद उपखण्ड अधिकारी पावर हाउस सिधौली का घेराव/धरना प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होगा धरना प्रर्दशन के दौरान अगर कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो समस्त जिम्मेदारी उपखण्ड अधिकारी व शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर मुकेश कुमार युवा जिला संगठन मंत्री, पूनम महिला ब्लाक उपाध्यक्ष , माया महिला ब्लाक संगठन मंत्री, रामकुमार ग्राम अध्यक्ष, भद्रलोक ग्राम उपाध्यक्ष और अमरनाथ आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।