Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsडीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0, कर-करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड के आधार पर...

डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0, कर-करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड के आधार पर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।

डीएम ने समस्त विभागों को कार्याे/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने हेतु किया निर्देशित।

हीट वेव/लू के प्रकोप से बचाव के संबंध में जारी एडवाइजरी का प्रचार प्रसार कराते हुए संबंधित विभाग अपनी भूमिका के अनुसार बचाव/सुरक्षात्मक उपायों की दिशा में कार्य करना करें सुनिश्चित-डीएम।

संत कबीर नगर जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य संदर्भों एवं लम्बित शिकायतों/प्रकरणों एवं सीएम डैशबोर्ड के आधार पर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जयप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चन्द्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण आइ0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें, जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारीगण नियमित तौर पर पोर्टल पर संदर्भों को प्राप्त होते ही निस्तारित करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों के निस्तारण में आवेदक/शिकायतकर्ता की संतुष्टि/फीडबैक महत्वपूर्ण है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक असंतुष्टि के फीडबैक से सम्बंधित प्रकरणों से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया की प्रकरण का गुणवत्तापरक निस्तारण/पुर्नपरीक्षण कर प्रत्येक दशा में शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीडबैक बढ़ाया जाए अन्यथा की दशा में सम्बंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।


समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, परिवहन, व्यापार कर, स्टाम्प एवं निबन्धन, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, विद्युत देय, खाद्य एवं सुरक्षा, लोक निर्माण, सरयू नहर खण्ड सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी नें लक्षित राजस्व देयों की वसूली में सुधार लाते हुये समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में नई रेल लाइन बनाए जाने में भूमि अधिग्रहण से संबंधित शिकायतों/भुगतान आदि के मामलों की भी समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने गर्मी एवं लू के प्रकोप/हीट वेव से बचाव के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि हीट वेव/लू से बचाव की दृष्टिगत विभाग से संबंधित कार्यों की कार्य योजना अगले तीन दिन में उपलब्ध कराते हुए कार्य करें एवं अधिक से अधिक हीट वेव से बचाव के संबंध में आपदा विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी “क्या करें-क्या ना करें” का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं।


इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण वर्मा, उप जिलाधिकारी डॉ0 सुनील कुमार सहित, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार खलीलाबाद आनंद कुमार ओझा, तहसीलदार मेंहदावल अल्पिका वर्मा, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments