Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsसेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में आयोजित समारोह शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय...

सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में आयोजित समारोह शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर हुई चर्चा संवाददाता पवन शर्मा

कदौरा जालौन
यशोदा पैलेस में एक प्रेरणास्पद और भावनात्मक वातावरण के बीच शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न केवल सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके दीर्घकालिक सेवाकाल और शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया, बल्कि वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को भी प्रेरित किया गया कि वे इसी समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करते रहें।
जिसका उद्देश्य शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को पहचान देना और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों को सकारात्मक दिशा में प्रोत्साहित करना। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में जो सुधार और गुणवत्ता देखी जा रही है, उसका श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत और त्याग को ही जाता है।
प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में कदौरा ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा विद्यालयों की अवस्थापना सुधार, विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि, तथा बालकों को जोड़ने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों ने ब्लॉक की शैक्षिक स्थिति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।इस अवसर पर रमाकांत त्रिपाठी, अखिलेश कुमार, उस्मान अली, हरनारायण, अवधेश पाण्डेय, नजर मुहम्मद एवं कमालुद्दीन जैसे वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments