सपा नेता राजन भुर्जी व परिजनों पर बरहज पालिका अध्यक्ष ने द्वेषवश कराया था मुकदमा
बरहज, देवरिया I विगत दिनों सपा नेता राजन गुप्ता भुर्जी के मकान को अवैध बताते हुए मकान के सामने बने चबूतरा को बरहज नगर पालिका अध्यक्ष ने बुल्डोजर ले जाकर तोड़वा दिया गया था और सपा नेता व उनके दोनों भाइयों को दबाव में जेल भेजवा दिया गया I फिर नपाध्यक्ष के तहरीर पर बरहज पुलिस ने सपा नेता व परिजनों के ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया गया I इतना ही नहीं पड़ोसी की तहरीर पर भी एक मुकदमा दर्ज हो गया था I एक सप्ताह के अन्दर बरहज थाना में दर्ज हुए दो आपराधिक मुकदमें से आहत सपा नेता राजन गुप्ता भुर्जी ने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव से सपरिवार मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि बरहज नगर पालिका चेयरपर्सन ने सत्ता की आड़ में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के संरक्षण से मेरा व मेरे परिवार के लोगों का आये-दिन उत्पीडन किया जा रहा है I सपा मुखिया ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार से हृदय के साथ मिलकर न्याय का पूरा भरोसा दिलाया I उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर कार्यकर्ता का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जरुरत पड़ी तो मामले को विधान सभा में उठाया जाएगा I सपा मुखिया ने इस दौरान सपा नेता के बच्चों को स्नेह व दुलार करते हुए मन से पढाई करने का आशीर्वाद दिया I पीड़ित परिवार सपा मुखिया से मिले आश्वासन से काफी संतोष में है I
इस दौरान सपा नेता राजन भुर्जी ने कहा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी मैं और मेरा पूरा परिवार आज भावुक है कि आप मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता के परिवार को बुलाकर सम्मान दिए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आपका यह जीवन भर एहसान रहेगा मरते दम तक हम लोग आपके साथ रहेंगे सुख दुख में आपके साथ थे आप के साथ रहेंगे
बरहज का मामला आपने गंभीरता से लिया आपका आभार धन्यवाद