Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थल पर पहुंचकर लगभग 30 वर्ष पुराने...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थल पर पहुंचकर लगभग 30 वर्ष पुराने भूमि विवाद का नपती आदि कराते हुए कराया पटाक्षेप।

संबंधित काश्तकार के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर।

उक्त कार्यवाही को देख सोनी पति सुमित कुमार ने अपनी क्रय की गई भूमि पर कब्जा दिलाए जाने हेतु किया अनुरोध।

औरैया – जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने तहसील व विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत बरकसी में पहुंचकर राहुल कुमार पुत्र स्वर्गीय उदय प्रताप द्वारा लगभग 30 वर्ष से अपनी 05 बीघा भूमि का उपभोग न करने से पीड़ित होने के दिए गए प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर राजस्व टीम को निर्देश दिए कि स्थल की नक्शा- नजीर के अनुरूप नपती करते हुए चिहांकन करें जिस पर राजस्व टीम ने 05 बीघा भूमि का चौहद्दी निश्चित करते हुए कब्जा दिलाने की कार्यवाही की। कब्जा मिलते ही काश्तकार के चेहरे पर खुशी झलकने लगी।
काश्तकार राहुल कुमार ने बताया कि बचपन में पिताजी के निधन के बाद से अभी तक अपनी इस भूमि पर कब्जा नहीं मिला था जिसके कारण अपनी भूमि का उपभोग भी नहीं कर पा रहा था आज “सरकार आपके द्वार” को साकार करते हुए मुझे मेरी भूमि पर कब्जा दिला दिया गया।
‌ उक्त कार्यवाही को देखकर सोनी पति सुमित कुमार निवासी बरकसी ने भी अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पत्नी ने लगभग 05 वर्ष पूर्व 04 बीघा भूमि का बैनामा कराया था परंतु मौके पर 02 बीघा ही प्रार्थिनी उपभोग कर पा रही है मुझे भी मेरी भूमि (04 बीघा) पर कब्जा दिला दिया जाए जिसपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा व लेखपाल को निर्देश दिए कि तत्काल इस प्रकरण को भी नपती कराते हुए निराकरण सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा,लेखपाल, राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments