पुलिस ने खलीलाबाद क्षेत्र के बंजरिया मुहल्ले में हुई चोरी के मामले का आज पर्दाफाश करते हुए अंतर्जनपदीय चोरी के गैंग के सरगना समेत छह चोरों को मगहर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया है । पकड़े गए चोर गोरखपुर, कुशीनगर , महाराजगंज जैसे आसपास के जिले में हाईवे पर घूमकर मकान बंद घरों की रेकी करते और चोरी की घटना को अंजाम देते थे । आरोपियों के पास से आला नकब दो लोहे की राड, लाखों के जेवरात, एक कार व बाइक और दो 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस आदि समान बरामद किया है । यह चोर 30 अप्रैल को शहर कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया पश्चिमी मुहल्ला स्थित एक घर के कमरे और आलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी को उठा ले गए थे । इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी । पुलिस ने 9 मई की देर रात्रि में एक कार में सवार पांच लोगों को चोरी की योजना बनाते हुए चेकिंग के दौरान मगहर स्थित खुशी ढाबा के पास से दबोच लिया ।