संतकबीरनगर, 5 मई 2025
जनपद संतकबीरनगर पुलिस ने टप्पेबाजी और झपटमारी की घटनाओं में लिप्त एक गिरोह का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 44,500 रुपये नगद व कागज की एक गड्डी बरामद की गई है। गिरफ्तारी थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बरदहिया बाजार पार्किंग स्थल के पास से की।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
- अरुण कुमार, निवासी पाकड़गांव, पश्चिम चम्पारण (बिहार), वर्तमान पता लाल डिग्गी, थाना राजघाट, गोरखपुर।
- रघुवीर, निवासी हनुमान गढ़ी, थाना राजघाट, गोरखपुर।
- किशन, निवासी निकट पावर हाउस, थाना राजघाट, गोरखपुर।
सफलतापूर्वक अनावरण की गई घटनाएं: - 20 अप्रैल 2025: फतेहपुर (सुल्तानपुर) निवासी भवानीफेर यादव से धोखे से 50,000 रुपये की ठगी।
- 29 मार्च 2025: गोडही निवासी संजय सिंह की दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी से 1 लाख रुपये उड़ाए गए।
- 27 दिसंबर 2024: मुफ्तीनगर (गोरखपुर) निवासी संजय कुमार के बेटे से झोला छीनने की घटना जिसमें पैसे, कपड़े, चावल व फल थे।
पूछताछ में हुआ खुलासा:
मुख्य अभियुक्त अरुण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने साथी रघुवीर, किशन और रंजन के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दिया। वे पहले रेकी करते और फिर भरोसे में लेकर या मौका देखकर टप्पेबाजी व झपटमारी करते थे। इस गिरोह का नेतृत्व हमेशा वह करता जो योजना बनाता।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
उपनिरीक्षक अशोक कुमार दुबे, मनीष कुमार जायसवाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल कृष्ण नारायण गौड़, भानू प्रताप मौजूद रहे।