जनहित को प्राथमिकता देंगी तहसीलदार अल्पिका वर्मा, मेंहदावल में कार्यभार ग्रहण”….
“भूमि विवादों के निस्तारण को प्राथमिकता: मेंहदावल की नई तहसीलदार अल्पिका वर्मा”….
“गोंडा से स्थानांतरित होकर मेंहदावल पहुंचीं तहसीलदार अल्पिका वर्मा”…..
संतकबीरनगर:- मेंहदावल तहसील में अल्पिका वर्मा ने तहसीलदार पद का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
अल्पिका वर्मा की यह तीसरी पोस्टिंग है। उनकी पहली नियुक्ति बहराइच जिले में हुई थी, जहां उन्होंने प्रभावी प्रशासनिक कार्यशैली से पहचान बनाई। इसके बाद गोंडा में दूसरी पोस्टिंग के दौरान उन्होंने राजस्व मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए सराहना प्राप्त की।
तहसीलदार अल्पिका वर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना और भूमि विवादों का शीघ्र समाधान उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा।