संत कबीर नगर ,दिनांक 30.12.2024 को वादी नरेश पाल पुत्र गरीब निवासी पिलाना भट्टा थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि वादी गाजियाबाद से शराब पेटी लोड कर देवरिया जा रहे था डीसीएम गाड़ी मगहर टायर पंचर की दुकान के पास कुछ काम से खड़ी किये थे, गाड़ी के पीछे का तिरपाल काटकर अज्ञात चोरो द्वारा गाड़ी से 03 पेटी शराब चोरी कर लिया गया था
दिनांक 03.01.2025 को वादी हरिगोविन्द पाण्डेय पुत्र रामसूरत पाण्डेय निवासी ग्राम पाराकैल थाना पूरा कलन्दर जनपद फैजाबाद (अयोध्या) द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि वादी गाजियाबाद से शराब पेटी लोड कर नेदुला चौराहा खलीलाबाद पहुंचाना था, गाड़ी हाइवे के बगल मे खड़ी कर दिया सुबह देखा तो मेरी गाड़ी का पीछे से त्रिपाल कटा था जिसमें से बियर की कुछ पेटी अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया था ।
दिनांक 16.03.2025 को वादी विजय राय पुत्र स्व0 रामललित राय निवासी निवासी उस्का कला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सूचना दिया गया कि वादी माही अल्ट्रासाउंड सेन्टर टीचर कालोनी मोती चौराहा खलीलाबाद पर काम करते है । जहां पर दिनांक 08.03.2025 को सुबह मोटर साइकिल से अपनी ड्यूटी पर आये थे और गाड़ी को सेन्टर के बगल मे खड़ी किये थे प्रार्थी जब वापस गाड़ी लेने को गये तो गाड़ी मौके से गायब थी ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपरपुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है।