Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeNationalग्राम पंचायत कलान में खुली बैठक को लेकर ग्राम पंचायत सदस्यों ने...

ग्राम पंचायत कलान में खुली बैठक को लेकर ग्राम पंचायत सदस्यों ने उठाए सवाल, जिलाधिकारी को सौंपा पत्र !

चार सदस्यों ने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए खुली बैठक को निरस्त करने की की मांग

रोजगार सेवक को बताया ईमानदार ब्लॉक कर्मियों ने षडयंत्र रचकर रोजगार सेवक को गलत तरीके से किया है कार्य मुक्त।

संत कबीर नगर। जिले के विकास खण्ड नाथनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलान में खुली बैठक को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम पंचायत के निर्वाचित चार सदस्यों ने महेंद्र सिंह तंवर जिलाधिकारी संत कबीर नगर को एक पत्र सौंपकर ग्राम सभा/ग्राम पंचायत की पूर्व और प्रस्तावित बैठकों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सदस्यों का कहना है कि वर्ष 2022 से लेकर दिसंबर 2024 तक ग्राम सभा/ग्राम पंचायत की कोई भी खुली बैठक उनके संज्ञान में नहीं लाई गई, न ही उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया। सदस्यों ने यह भी दावा किया कि कार्यवाही रजिस्टर पर उनसे कभी हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया गया।
अब जबकि दिनांक 18 मार्च 2025 एवं 11 अप्रैल 2025 को ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने की सूचना दी गई है, तो उसमें भी एजेंडा स्पष्ट नहीं किया गया है। सदस्यों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व सचिव की ओर से उन पर बैठक में जबरन उपस्थिति दर्ज कराने और रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। यहां तक कि उन्हें सदस्यता समाप्त करने की धमकी भी दी जा रही है।


सदस्यों ने अपने आरोपों के समर्थन में शपथ-पत्र एवं नोटरी बयानहल्फी भी संलग्न करते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि ग्राम पंचायत कला में गुमराह करके बुलाई गई बैठकों को निरस्त किया जाए और रोजगार सेवक को कार्य मुक्ति को वापस किया जाए, और षड्यंत्र में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस पूरे मामले को लेकर अब ग्राम पंचायत कलान में खलबली मची हुई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments