संतकबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के भरवर पर्वता गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 20 वर्षीय एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई है। वह विनोद का छोटा बेटा था और वर्तमान में पढ़ाई कर रहा था। उनका बड़ा भाई संजय विवाहित है। राजू ने चाय पीने के बाद इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाया।
जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिवार वालों ने खिड़की से झांककर देखा। राजू फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। धनघटा थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।