जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन के पदाधिकारी व किसान कार्य कर्ताओं की मासिक पंचायत सम्पन्न हुई बैठक में जिला अध्यक्ष ने बैठक की कार्यवाही शुरू की तथा किसान कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओ को गंभीरता से लेते हुए कहा कि संगठन के द्वारा समय-समय पर जिला तहसील व ब्लॉक मुख्यालय पर मासिक पंचायत के माध्यम से जो भी ज्ञापन पत्र शासन प्रशासन को सौंप जाते है उस पर कोई कार्यवाही ना करते हुए रद्दी की टोकरियों में डाल दिया जाता है इसलिए आज की मसिक पंचायत में किसानों व आम जन से सबंधित विभिन्न मुद्दे हैं जिसमें अभी हाल ही में आकस्मिक बरसात होने के चलते किसानों की फैसले नष्ट हो गई हैं शासन प्रशासन करवा कर मुवाअजा दिलाया जाए इसके साथ ही गेहूं क्रय केंद्रों की निगरानी कराई जाए जिससे किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का लाभ मिल सके वही भीषण गर्मी के चलते नलों का जलस्तर घट गया है खराब पड़े नल की मरम्मत कराने के साथ ही पशु पक्षियों को पीने के लिए तालाब पोखर को जलाशय की व्यवस्था कराए जाने के साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्राइवेट नर्सिंग होम पर अवैध तरीके से जनता से खुली लूट खसोट किया जाना आम बात है तथा सरकारी डॉक्टर के माध्यम से अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर धन उगाही का धंधा बा दस्तूर चलाया जा रहा है जनपद में आबकारी अधिकारी की अनदेखी व खाऊं कमाऊ नीति के चलते जगह जगह चिप्पड़ गांजा व जहरीली पदार्थ की खुली बिक्री होने के अलावा थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ी निवासी दलित महिला गीता देवी समस्या को लेकर 28 अप्रैल 2025 सेरेना की चेतावनी दी गई है तथा अन्य विभिन्न समस्याओं सहित 9 सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामदयाल को सौपा गया ।
पंचायत के मौके पर लल्लन प्रसाद फौजी, रामरुप सिंह, लीला सिंह, धर्मचंद महेश ,मोहम्मद शाईद खान, मोहम्मद रफी, तौहीदआलम प्रदेश उपाध्यक्ष कैसरगंज, आफताब आलम, मोहम्मद अल्ताफ, राम सागर मिश्रा, छेदी राम आर्या, दिनेश कुमार गुप्ता, मैकूलाल, ओमकार यादव, राम रुप सिंह, सरोज सिंह, सीमा सिंह आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।