Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLifestyleरामालय सभागार मे मनाई गयी स्वं0 मुकुंदलाल तिवारी की 150 वीं जन्म...

रामालय सभागार मे मनाई गयी स्वं0 मुकुंदलाल तिवारी की 150 वीं जन्म जयंती !

महोबा। दानशीलता, उदारता, परदुःख कातरता, स्नेह, दया, करुणा, क्षमा इत्यादि दिव्य गुणों की प्रतिमूर्ति मुकुन्दलाल तिवारी की आज बुधवार के रोज 150वीं जयंती कार्यक्रम रामालय सभागार एवं मुकुंद लाल तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज महोबा में मनाया गया। मुकुंद फाउंडेशन द्वारा रामालय बाबूलाल तिवारी स्मृति सभागार में समारोह पूर्वक मनाई गई उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं बच्चों को पुण्य प्रतीक प्रदान किए गए श्रद्धांजलि सभा का संचालन अबोध कुमार सोनी ने किया। जन्म जयंती के अवसर पर मुकुंद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुकुंदलाल तिवारी राजकीय इंटर कालेज में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया,एवं छात्रों को मेधावी बनाने वाले गुरुजनों को सम्मानित किया गया। मुकुंद छात्र मेधा सम्मान कार्यक्रम का संचालक राज किशोर ने किया एवं प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मुकुंद फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राम दत्त तिवारी ने बताया पंडित मुकुंद लाल तिवारी नोटिफाइड एरिया महोबा 1940 से 1947 तक अध्यक्ष रहे। जिला सहकारी बैंक हमीरपुर के 1937 में उपाध्यक्ष रहे। डीएवी कॉलेज के संस्थापक सदस्य रहे। 1916 -1961 आपके कुशल निर्देशन में रामलीला का मंचन होता रहा, रघुनाथ विनय शतक 1912 में प्रकाशित की धर्मार्थ हेतु 1924 में धर्मशाला की स्थापना की। नोटिफाइड एरिया महोबा द्वारा सन 1935 से मुकुंद लाल तिवारी कन्या पाठशाला संचालित की गई एवं बाबूलाल तिवारी के अध्यक्ष कार्यकाल में नगर पालिका महोबा द्वारा 1968 में मुकुंद लाल तिवारी जूनियर हाई स्कूल की स्थापना की गई थी जो 1971 में हाई स्कूल एवं 91 में इंटर कॉलेज के रूप में संचालित हुआ इस अवसर पर सभी ने बापू को याद किया।
इस अवसर पर मुकुंद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी वीणापाणि संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष सुबोध सोनी सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष मुकेश विकास गुप्ता, आदित्य तिवारी, आंचल सोनी, नमन सोनी एवं भूपेश राजा विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments