मीरजापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के दो वार्डो घुरहूपट्टी और पक्का पोखरा में सीसी सड़क,इंटरलॉकिंग,ढक्कन आदि निर्माण कार्यों का विधि-विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की वार्ड भ्रमण और जनता की मांग पर इन कार्यों को कराया गया है,पूरी विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर शिलान्यास किया गया है।नगर के विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनसेवा के इस पावन कार्य में सहभागिता निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।यह केवल ईंट-पत्थर का काम नहीं, बल्कि हमारे संकल्पों का साकार रूप है। जनता की सुविधा, सुगम जीवन, और समृद्ध भविष्य की दिशा में यह एक और मजबूत कदम है।नगर का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता सदैव रही है और आगे भी रहेगी।इस मौके पर सभासद नीरज गुप्ता,अमित कुमार मिश्रा,जिला मंत्री सीएल बिंद,अमित श्रीनेत,नगर अभियंता विपिन मिश्रा सहित आदि उपस्थित रहे।