DIG ने किया सभागार और मॉडर्न मेस का उद्घाटन,
संत कबीर नगर पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस महा निरीक्षक दिनेश कुमार पी ने नए सभा गार कछ तथा मेस का उद्घाटन किया ।नए मेस में पुलिस कर्मियों के सुविधा नुसार आटा गुठाई मशीन तथा अन्य प्रकार के सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। वही डी आई जी ने संत कबीर नगर पुलिस को उनके अच्छे कार्य कलापों के कारण उनको बधाई भी दी।