Thursday, August 28, 2025
spot_img
HomeLatest Newsविदाई अंत नहीं एक नई यात्रा की शुरुआत है: राघवेंद्र !

विदाई अंत नहीं एक नई यात्रा की शुरुआत है: राघवेंद्र !

कस्बे के मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के में यूजी विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग के षष्ठम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का मंगलवार को भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन अलग-अलग किया गया। जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण उमंग और उत्साह से भर गया।
समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई अंत नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है। जैसे किताब का एक अध्याय खत्म होता है, वैसे ही कॉलेज जीवन का यह अध्याय ख़त्म हुआ ।अब एक नई शुरुआत की ओर अग्रसर है। आप ने जो कुछ भी प्राप्त किया है, इस समाज एवं राष्ट्र को समर्पित कर अपना, अपने परिवार एवं संस्थान का नाम विश्व पटल पर स्थापित करेंगे।उम्मीद है कि आप जहां भी जाएं, अपनी मेहनत, जज़्बे और सोच से समाज को नई दिशा देंगे। महाविद्यालय की संगीत कोकिला कुमारी आंचल की विदाई को लेकर संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों के चेहरे पर उदासी झलक रही थी। जिसे लेकर संस्थान के प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि आंचल का स्थान आराधना पूरा करेगी।

संस्थान के उपाध्यक्ष भाजुमे के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर पवन कुमार राय ने कहा कि यह संस्थान कई प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों की भूमि रहा है। छात्रों को चाहिए कि वे चुनौतियों से न डरते हुए अपने लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर रहें। प्रगति की राह पर निरंतर बढ़ते रहना ही सफलता को इंगित करता है। प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि विदाई एक शतक प्रक्रिया है। इस प्राकृतिक नियम को बदला नहीं जा सकता है। आपने जो अर्जित किया है उसे समाज को समर्पित करें। संस्था का नाम आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर, पुष्पार्चन के साथ किया गया।अतिथियों का सम्मान स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया। समारोह में मुख्य रूप से आचार्य प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र, प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉ सुशील कुमार पांडे, डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉक्टर श्रीनिवास मिश्र, डॉक्टर अवनीत कुमार सिंह, डॉक्टर पूनम यादव , डॉक्टर अरुण कुमार गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र मिश्र, डॉक्टर संतोष कुमार डॉक्टर अभिमन्यू पांडेय, डॉक्टर प्रवीण प्रजापति,डॉक्टर धर्मजीत मिश्र, शिव प्रसाद, प्रवीण शाही, शिव प्रताप सिंह, मुकेश कुमार, लाल जी प्रसाद, आदि ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments