संत कबीर नगर, महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* द्वारा अग्निशमन तथा आपात सेवा शाखा जनपद संत कबीर नगर में शहीद अग्निशमन कर्मियो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, वक्तव्य पढ़कर सुनाया गया तथा अग्नि सुरक्षा में जागरूकता अभियान के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया । अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह 20.04.2025 तक मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जनता को आग बुझाने के उपकरण व आग बुझाने के बारे में जागरुक किया जायेगा ।