जनपद कानपुर नगर घाटमपुर- घाटमपुर में अपना दल के एससी/एसटी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश कुरील को मनोनीत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत जगह जगह पर किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि वह घाटमपुर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। रविवार की शाम घाटमपुर कस्बा स्थित आवास में अपना दल से मनोनीत किए गए एससी-एसटी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश कुरील प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यहां आए लोगों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। मैं उसे निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। उन लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह घाटमपुर क्षेत्र में औद्योगिक विकास करने का प्रयास करेंगे। ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके। इस दौरान उनका स्वागत कार्यकर्ताओं ने धरमपुर बंबा, पतारा, जहांगीराबाद और घाटमपुर नगर में विभिन्न स्थानों पर नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।